पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(141) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'सिंह' का पर्यायवाची हैं?
(A) अतंक
(B) मृगांक
(C) पंचानन
(D) सिंधुर
उत्तर- (C)

(142) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'जंगल' का पर्यायवाची हैं?
(A) वन
(B) अर्णव
(C) विपिन
(D) दावा
उत्तर- (B)

(143) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'स्वर्ण' का पर्यायवाची हैं?
(A) कलित
(B) अवतंस
(C) जातरूप
(D) तामरस
उत्तर- (C)

(144) 'शशक' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) चंद्रमा
(B) शिशु
(C) खरगोश
(D) मृग
उत्तर- (C)

(145) निम्नलिखित में कौन सा शब्द भ्रमर' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) चंचरिक
(B) शिलीमुख
(C) द्विरेफ
(D) द्विरद
उत्तर- (D)

(146) 'वृक्ष' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) प्रसून
(B) पादप
(C) किंकर
(D) हेम
उत्तर- (B)

(147) 'चन्द्रहास' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) चाँदनी
(B) पक्षी
(C) मन्मथ
(D) करवाल
उत्तर- (D)

(148) 'आशय' शब्द पर्यायवाची हैं?
(A) आहार
(B) आँचल
(C) तात्पर्य
(D) अपरिहार्य
उत्तर- (C)

(149) 'फल' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) फरेब
(B) फणी
(C) परिणाम
(D) फिराक
उत्तर- (C)

(150) 'सुन्दर' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) चारु
(B) केशी
(C) अम्बुद
(D) पुष्कर
उत्तर- (A)

(151) 'यमुना' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) पुष्कर
(B) क्लेश
(C) अर्कजा
(D) तरंगिणी
उत्तर- (C)

(152) 'गेह' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) गृह
(B) गर्दभ
(C) व्योम
(D) गाय
उत्तर- (A)

(153) 'शशांक' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) सूर्य
(B) किरण
(C) चन्द्रमा
(D) बादल
उत्तर- (C)

(154) 'धूसर' किसका पर्याय हैं?
(A) अश्व
(B) मेघ
(C) गर्दभ
(D) अजा
उत्तर- (C)

(155) 'काँच' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) शीशा
(B) सीसा
(C) शिपा
(D) शिसा
उत्तर- (A)

(156) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'कमल' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) सरोज
(B) जलद
(C) पंकज
(D) जलजात
उत्तर- (B)

(157) 'मोर' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) कलापी
(B) तड़ित
(C) विशिख
(D) विचक्षण
उत्तर- (A)

(158) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'हंस' का पर्यायवाची हैं?
(A) कुरंग
(B) भुजंग
(C) मराल
(D) पंचवाण
उत्तर- (C)

(159) 'अलंकेश' पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) बादल का
(B) कल्पवृक्ष का
(C) कुबेर का
(D) चपला का
उत्तर- (C)

(160) 'तरकश' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) वीर
(B) धनुष
(C) प्रतिंचा
(D) निषंग
उत्तर- (D)